Search

रामगढ़ :  पीवीयूएनएल टाउनशिप में फील्ड हॉस्टल का उद्घाटन

Ramgarh : रामगढ़ के पीवीयूएनएल टाउनशिप में नए फील्ड हॉस्टल की स्थापना की गई है. फील्ड हॉस्टल का उद्घाटन पीवीयूएनएल के सीईओ आरके सिंह व स्वर्णरेखा महिला समिति की अध्यक्ष रीता सिंह ने संयुक्त रूप से किया. फील्ड हॉस्टल में कर्मचारियों के रहने के लिए कमरे, कैंटीन व कॉमन हॉल की व्यवस्था है. यह सुविधा कंपनी के कर्मचारियों व अतिथियों के लिए है. उद्घाटन समारोह में जीएम (ओएंडएम) देवदीप बोस, जीएम (मेंटेनेंस) मनीष क्षेत्रपाल व मानव संसाधन विभाग के प्रमुख  जियाउर रहमान विशेष रूप से उपस्थित थे. सभी अधिकारियों ने इस नई सुविधा के महत्व को रेखांकित किया और कर्मचारियों को बेहतर सुविधाएं देने की कंपनी की प्रतिबद्धता दुहराई. सीईओ आरके सिंह ने कहा कि यह फील्ड हॉस्टल कंपनी के कर्मचारियों के लिए सकारात्मक कदम है, जिससे उनके कामकाज और आराम के बीच संतुलन बना रहेगा. एसएमएस की अध्यक्ष रीता सिंह ने कंपनी की प्रगति और कर्मचारियों के कल्याण पर जोर दिया. यह भी पढ़ें : 3">https://lagatar.in/mundas-birth-anniversary-will-be-celebrated-as-jharkhand-movement-day/">3

जनवरी जयपाल सिंह मुंडा की जयंती झारखंड आंदोलनकारी दिवस के रूप में मनेगी : मोर्चा
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp